चाइनीज सामान न खरीदें : डॉ गोस्वामी

भाजपा. जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक डुमरिया : डुमरिया के साव हॉल में रविवार को भाजपा की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा की अध्यक्षता में हुई. इसका उदघाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर हुआ. बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 6:01 AM

भाजपा. जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक

डुमरिया : डुमरिया के साव हॉल में रविवार को भाजपा की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा की अध्यक्षता में हुई. इसका उदघाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर हुआ. बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि जन उपयोगी योजना इसके पूर्व धरातल पर कभी नहीं उतरी थी. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार आने से क्षेत्र में विकास नजर आ रहा है. इसके पूर्व ग्रामीण विकास से दूर थे.
उन्होंने कहा कि दीवाली पर चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार होना चाहिए. इसके लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर और गांव-गांव जाकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दें. इसका प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा है. इसलिए चीन के समान का बहिष्कार करें.
कुम्हारों के बनाये मिट्टी के दीये और अन्य वस्तुओं का प्रयोग करें. इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया का वस्तु का उपयोग करें. विदेशी समानों से असुरी शक्ति का अंत नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र ही माटी कला बोर्ड का गठन करने जा रही है.
बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने गांव की समस्याएं रखी. स्वागत भाषण डुमरिया मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार पंडा ने दिया. कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री हिमांशु मिश्रा ने किया. इस बैठक में अमरप्रीत सिंह काले, बबलू प्रसाद, रामजीत मांडी, सुभाष सरदार, चंडी चरण साव, बसंत कुमार मदिना, शंभू नाथ मल्लिक, सौरभ चक्रवर्ती, गुरू चरण रोजबाड़ा, रतन मिश्रा, भूषण चंद्र महतो, सुनील साव, सुशील बारिक, सुनील गिरी, किशोर गिरी, संबरन पात्र, राम चंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version