सीबीएसइ कलस्टर थर्ड वॉलीबॉल मीट 2016 का समापन, बोले सांसद
बालक और बालिका वर्ग का चैंपियन बना डीएवी स्वांग घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में रविवार को सीबीएसइ कल्सटर थर्ड वॉलीबॉल मीट 2016 के समापन समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया. श्री महतो ने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में चैंपियन […]
बालक और बालिका वर्ग का चैंपियन बना डीएवी स्वांग
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में रविवार को सीबीएसइ कल्सटर थर्ड वॉलीबॉल मीट 2016 के समापन समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया. श्री महतो ने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में चैंपियन बनें. जीवन में खेल भी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि यह स्कूल घाटशिला में नंबर वन, जिला में 8वां और राज्य में 28वें स्थान पर है. वॉलीबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन डीएवी स्वांग बोकारो की बालक और बालिका टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.
विशिष्ठ अतिथि एसडीओ संतोष कुमार गर्ग ने कहा कि जो खेलता नहीं, वह खिलाड़ी नहीं है. स्वागत भाषण स्कूल के प्राचार्य संजय मल्लिक ने दिया.
धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन समिति के सचिव शिव कुमार देवड़ा ने किया. मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति की शोभा गनेरीवाल, राम गोपाल चौमाल, निर्मल झुनझुनवाला, आनंद अग्रवाल, दिनेश साव, गणेश पोद्दार आदि उपस्थित थे. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया.