आइसीसी प्लांट के स्लैग फर्नेस की मरम्मत हुई
घाटशिला : मऊभंडार के आइसीसी कारखाना के स्लैग फर्नेस की मरम्मत कर ली गयी है. स्लैग फर्नेस की मरम्मत में दो दिनों का समय लगा. आइसीसी के एक पदाधिकारी ने बताया कि स्लैग फर्नेस की मरम्मत हो चुकी है. स्लैग फर्नेस की मरम्मत 22 अक्तूबर की रात कर ली गयी थी. पदाधिकारी ने कहा कि […]
घाटशिला : मऊभंडार के आइसीसी कारखाना के स्लैग फर्नेस की मरम्मत कर ली गयी है. स्लैग फर्नेस की मरम्मत में दो दिनों का समय लगा. आइसीसी के एक पदाधिकारी ने बताया कि स्लैग फर्नेस की मरम्मत हो चुकी है. स्लैग फर्नेस की मरम्मत 22 अक्तूबर की रात कर ली गयी थी. पदाधिकारी ने कहा कि कारखाना के कई उपक्रम पुराने हो चुके हैं. इन्हें बदलने की जरूरत है. फर्नेस की मरम्मत की 2013 में हुई थी. इसके कारण उसमें बार-बार खराबी उत्पन्न हो रही है. विदित हो कि पिछले दिनों रात में स्लैग फर्नेस लीक हो गयी थी.