स्वार्थी लोग आइसीसी कारखाना बंद करने की अफवाह फैला रहे : उपाध्याय
आइसीसी कोलकाता में प्रबंध निदेशक से मिलकर घाटे पर बात हुई थी एक स्ट्रैटजी के तहत कारखाना चलाने पर वार्ता की गयी घाटशिला : आइसीसी वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव जयंत कुमार उपाध्याय ने दूरभाष पर बताया कि मऊभंडार में कुछ स्वार्थी लोग आइसीसी कारखाना बंद होने संबंधी अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे लोगों का […]
आइसीसी
कोलकाता में प्रबंध निदेशक से मिलकर घाटे पर बात हुई थी
एक स्ट्रैटजी के तहत कारखाना चलाने पर वार्ता की गयी
घाटशिला : आइसीसी वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव जयंत कुमार उपाध्याय ने दूरभाष पर बताया कि मऊभंडार में कुछ स्वार्थी लोग आइसीसी कारखाना बंद होने संबंधी अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे लोगों का कारखाना से कुछ लेना नहीं है. वे जनता और कारखाना के मजदूरों को दिगभ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सच है कि एचसीएल के कोलकाता मुख्यालय जाकर आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण सिंहदेव और महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दीवान से भेंट की थी, लेकिन वहां आइसीसी कारखाना बंद करने के मामले में कोई चर्चा नहीं हुई. एक स्ट्रैटजी के तहत कारखाना चलाने के मसले पर वार्ता हुई थी.
सीएमडी से हुई वार्ता के दूसरे दिन यूनियन के महासचिव ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया. उन्होंने कहा कि आइसीसी कारखाना को प्रथम छमाही में लगभग 30 करोड़ का नुकसान हुआ है. कंपनी को घाटे से उबारने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि यूनियन सात प्रतिशत शेयर बेचने का पुरजोर विरोध करता है. यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने कभी भी कंपनी का अयस्क बेचने की बात नहीं की. जब यूनियन शेयर बेचना का विरोध करती है, तो अयस्क बेच कर प्रबंधन को लाभ कमाने नहीं दिया जायेगा. यूनियन किसी भी हाल में आइसीसी कारखाना को बंद नहीं होने देगी.