पटमदा सीअो ने वामनी से अवैध लकड़ी लदा वाहन किया जब्त
लकड़ियां माचा टाल से चिरवा कर ले जाया जा रहा था
वामनी के लोगों ने अवैध लकड़ी लदे वाहन को पकड़ कर सीअो को सौंपा
पटमदा : पटमदा के माचा टाल से भारी मात्रा में लकड़ी चिरवा कर जमशेदपुर ले जा रहे पिकअप वाहन (जेएच05एटी-0833) को वामनी चौक पर मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे ग्रामीणों ने बीस सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल के नेतृत्व में पकड़ लिया. इसके बाद अवैध लकड़ी लदे जब्त वाहन की सूचना सीओ निवेदिता नियति को दिया. मौके पर सीओ ने पहुंच कर वाहन को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया. चालक के पास से फर्जी चालान भी बरामद किया है. वाहन चालक से बरामद एमएस कमला साव मिल (माचा) द्वारा बबलू सिंह भुर्इयांडीह, जमशेदपुर के नाम से तैयार किया गया था.
जिसमें फोरेस्ट रैंज अॉफिस मानबाजार-11, रैंज पुरुलिया का मुहर भी लगा है. सीअो ने कहा कि पटमदा के आरा मशीन मालिक के खिलाफ भी अवैध तरीके से चालान तैयार करने का मामला दर्ज किया जायेगा. बीस सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल ने कहा कि पटमदा के इको सेंसेटिव जोन में वन विभाग व सफेदपोश नेताओं की मिलीभगत से लकड़ियों की तस्करी की जा रही है.आये दिन रात के अंधेरे में दलमा के तरार्इ क्षेत्रों से लकड़ी माफिया सरेआम ट्रक पर लकड़ी लोड कर ले जाते हैं. श्री मंडल ने कहा कि गांव में अवैध लकड़ी लदा ट्रक जब पटमदा के मुख्य सड़क पर पहुंचते ही एक नंबर हो जाता है. गांव की ही लकड़ियां भादुडीह फोरेस्ट चेकनाका पार कर जमशेदपुर के विभिन्न टालों में पहुंचाया जाता है. वासुदेव मंडल के नेतृत्व में ही आज वामनी के ग्रामीणों ने वैध लकड़ी लदा उस वाहन को पकड़ कर सीअो को सौंपा.
समाज के लिए रोल मॉडल बने सफाई कर्मी
