नरवा. पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत डोमजुड़ी में हुई चोरी
Advertisement
दो घरों में लाखों की चोरी, मामला दर्ज
नरवा. पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत डोमजुड़ी में हुई चोरी दो सोने की बाली, गले का हार, बच्चे के गले की सोने की चेन, चांदी के दो पायल, नकद राशि, दो-दो लाख का दो बेयरर चेक, कांसा के बर्तन व अन्य सामान की हुई चोरी नरवा : पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत डोमजुड़ी […]
दो सोने की बाली, गले का हार, बच्चे के गले की सोने की चेन, चांदी के दो पायल, नकद राशि, दो-दो लाख का दो बेयरर चेक, कांसा के बर्तन व अन्य सामान की हुई चोरी
नरवा : पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत डोमजुड़ी में रंजीत दास तथा विक्रम मुर्मू के घर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने स्वर्ण आभूषण, अन्य सामग्री, चार लाख का बेयरर चेक व दो लाख रुपये से अधिक की चोरी कर ली. घटना मंगलवार की रात लगभग एक से तीन बजे के बीच घटी. पीड़ित परिवार को चोरी होने की भनक तक नहीं लगी. दोनों पीड़ित परिवारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जादूगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है. रंजीत दास ने कहा कि चोरों ने कमरे में रखे आलमारी का लॉक तोड़ कर कान की दो सोने की बाली, गले का हार, बच्चे के गले की सोने की चेन, चांदी के दो पायल नकद 67 हजार रुपये तथा दो-दो लाख का दो बेयरर चेक सहित कांसा के बर्तन की चोरी कर ली. जिसकी अनुमानित मूल्य दो लाख रुपये है.
वहीं डोमजुड़ी के ऊपर पाड़ा स्थित विक्रम मुर्मू ने कहा कि चोरों ने घर के एक कमरे में रखे टिन के बक्से से एक मोबाइल, एक सोने की चेन, दो सोने की कान की बाली, एक सोने की नथनी, एक कमर की चांदी का बिछा तथा नकद 80 हजार रुपये की चोरी कर ली. विक्रम मुर्मू ने उनके घर से हुई चोरी का अनुमानित मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया.
इसके पूर्व भी डोमजुड़ी व नरवा में घटी थी चोरी की घटना
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी में पूर्व में भी भाजपा नेता हलधर दास के घर से चोरी हुई थी. जिसमें अब तक कोई सुराग नहीं लगा है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं नरवा पहाड़ माइंस कॉलोनी के बगल मेन रोड स्थित संजय राणा के राणा ज्वेलर्स में भी चोरी की घटना घटी हुई थी. इस मामले में ग्रामीणों के सहयोग से जादूगोड़ा पुलिस ने चोरी किये गये सामान सहित चार चोरों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement