घाटशिला : घाटशिला के कापागोड़ा कालिंदी बस्ती में छठ पर्व को लेकर कालिंदी समाज के लोग बांस का दउरा और टोकरी बनाने में जुटा है. विजय कालिंदी, मनो कालिंदी, सारो कालिंदी, बीणा कालिंदी, कंचन कालिंदी ने बताया कि छठ पर्व पर बांस से बनी सामग्री की मांग रहती है. इसे लेकर बांस से बनी सामग्री तैयार की जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष बाजार नहीं है. तीन नवंबर को मऊभंडार हाट है. इस बस्ती के पुरुष और महिलाओं ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छठ पर्व के मौके पर बांस की सामग्री बेच कर आमदनी होती है. इसके अलावे बाजा बजाने का काम भी करते हैं. छठ पूजा पर कई लोग आते हैं और बाजा बजाने का निमंत्रण देकर जाते हैं. बाजा बजाने से भी आमदनी होती है. इससे भी कुछ रोजगार हो जाता है. कापागोड़ा एनएच 33 के पास बसे 30 कालिंदी परिवारों ने बताया कि छठ पर्व पर चाहे बाजा बजा कर रोजगार हो या बांस की सामग्री बना कर हो. निश्चित रूप से कुछ न कुछ रोजगार होता है. इस बस्ती के लोग बांस से बनी सामग्री की बिक्री में कमी आने की बात कहते हैं.