घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में सार्वजनिन रूप से छठ पूजा के लिए घाट नहीं है. घाट बनाने की दिशा में अबतक जन प्रतिनिधि आगे नहीं आये हैं. प्रत्येक वर्ष छठ पूजा को लेकर घाट की सफाई की जाती है, लेकिन छठ पूजा के बाद घाट की स्थिति जस की तस हो जाती है. इस वर्ष छह और सात नवंबर को छठ पूजन के मौके पर नुवाग्राम, राजस्टेट, गोपालपुर और मऊभंडार सुवर्णरेखा नदी छठ घाट पर छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगी. नुवाग्राम छठ घाट की स्थिति तो अत्यंत दयनीय है.
Advertisement
नुवाग्राम व गालूडीह छठ घाट पर गंदगी का अंबार
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में सार्वजनिन रूप से छठ पूजा के लिए घाट नहीं है. घाट बनाने की दिशा में अबतक जन प्रतिनिधि आगे नहीं आये हैं. प्रत्येक वर्ष छठ पूजा को लेकर घाट की सफाई की जाती है, लेकिन छठ पूजा के बाद घाट की स्थिति जस की तस हो जाती है. इस वर्ष […]
घाट के चारों तरफ शव जलाने के बाद अधजली लकड़ियां पड़ी हुई हैं. लकड़ियों के पास बोरियां बिस्तर फेंके गये हैं. घाट कचरा से पट गया है. घाट की सफाई अत्यंत जरूरी है. घाट सफाई की दिशा में प्रशासन मौन है. दूसरी तरफ छठ पूजन समितियां भी घाट की सफाई के प्रति मौन है. यही हाल गालूडीह सुवर्णरेखा नदी छठ घाट की है. इसी घाट पर छठ व्रती प्रत्येक वर्ष भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करती हैं. घाट के आसपास गंदगी का अंबार है. चारों तरफ बालू और पत्थर हैं. नदी घाट पर शवों को तो लोग जलाते हैं. लेकिन जगह- जगह पर अधजली
लकड़ियां दिख रही हैं.
घाट की सफाई के लिए छठ पूजा कमेटी का ध्यान नहीं है. कमेटी के सदस्य प्रत्येक वर्ष घाट की सफाई करते हैं. कमेटी के सदस्यों ने घाट सफाई की दिशा में अबतक काम शुरू नहीं किया है. वहीं प्रशासन भी घाट सफाई के प्रति मौन दिख रहा है.
अधजली लकड़ियां व बोरिया-बिस्तर घाट पर बिखरे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement