डुमरिया : केरल में बंधक बने खैरबनी पंचायत अंतर्गत वनकांटी गांव के डुंगरी टोला के तीन मजदूर रामदास बास्के, राहुल महाराणा और फागू हांसदा बीते दिनों अपने घर लौटे. इन्हें अबतक मजदूरी नहीं मिली है. गुरुवार को डुंगरी टोला पहुंचे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भोला प्रसाद और बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने मजदूरों से मुलाकात की.
पदाधिकारियों ने उन्हें मजदूरी दिलाने का भरोसा दिया. मजदूर जिस कंपनी में मजदूरी करते थे, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने उक्त कंपनी के मुंशी अरुण से दूरभाष पर बात की. उन्होंने कहा कि मुंशी ने कहा है कि मजदूर अपना बैंक खाता नंबर केरल भेजें. उनकी मजदूरी बैंक के माध्यम से भेज दी जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त टोला के दिव्यांग मजदूर गोवर्धन महाराणा से रात में बात करा दिया जायेगा. वह अब तक केरल में बंधक बना है. उसके घर वापस नहीं लौटने से उसके परिजन चिंतित हैं.