केरल से बंधक मुक्त हुए मजदूरों से मिले श्रम अधिकारी और बीडीओ

डुमरिया : केरल में बंधक बने खैरबनी पंचायत अंतर्गत वनकांटी गांव के डुंगरी टोला के तीन मजदूर रामदास बास्के, राहुल महाराणा और फागू हांसदा बीते दिनों अपने घर लौटे. इन्हें अबतक मजदूरी नहीं मिली है. गुरुवार को डुंगरी टोला पहुंचे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भोला प्रसाद और बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने मजदूरों से मुलाकात की. पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:01 AM

डुमरिया : केरल में बंधक बने खैरबनी पंचायत अंतर्गत वनकांटी गांव के डुंगरी टोला के तीन मजदूर रामदास बास्के, राहुल महाराणा और फागू हांसदा बीते दिनों अपने घर लौटे. इन्हें अबतक मजदूरी नहीं मिली है. गुरुवार को डुंगरी टोला पहुंचे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भोला प्रसाद और बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने मजदूरों से मुलाकात की.

पदाधिकारियों ने उन्हें मजदूरी दिलाने का भरोसा दिया. मजदूर जिस कंपनी में मजदूरी करते थे, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने उक्त कंपनी के मुंशी अरुण से दूरभाष पर बात की. उन्होंने कहा कि मुंशी ने कहा है कि मजदूर अपना बैंक खाता नंबर केरल भेजें. उनकी मजदूरी बैंक के माध्यम से भेज दी जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त टोला के दिव्यांग मजदूर गोवर्धन महाराणा से रात में बात करा दिया जायेगा. वह अब तक केरल में बंधक बना है. उसके घर वापस नहीं लौटने से उसके परिजन चिंतित हैं.

इस टोला के मजदूरों को गालूडीह में मजदूरी दिलाने के नाम पर केरल ले जाया गया था. वहां मजदूरों से सड़क निर्माण कार्य कराया गया. उन्हें मजदूरी नहीं मिली है. इस संबंध में बीडीओ और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने जांच की. मजदूरों का बयान लिया. पदाधिकारियों ने कंपनी के मुंशी से बात कर कहा कि मजदूरी का भुगतान अविलंब करें. अन्यथा कंपनी के नाम पर मामला दर्ज किया जायेगा. वही पदाधिकारियों ने दिव्यांग मजदूर को मजदूरी देकर घर भेजवाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version