बच्चों को स्कूल में बंद करने व प्रवेश से रोकने की जांच हो
मऊभंडार में अभिभावकों ने बीइइओ को आवेदन सौंपा स्वेटर के लिए 1800 रुपये नहीं देने पर स्कूल प्रबंधन का कारनामा घाटशिला : मऊभंडार लेडीज क्लब की ओर से संचालित टोडलर्स रुस्ट नर्सरी स्कूल के बच्चों से स्वेटर के लिए 1800 रुपये लेने के विरोध में शनिवार को अभिभावकों ने ताम्र प्रतिभा मंच पर बैठक की. […]
मऊभंडार में अभिभावकों ने बीइइओ को आवेदन सौंपा
स्वेटर के लिए 1800 रुपये नहीं देने पर स्कूल प्रबंधन का कारनामा
घाटशिला : मऊभंडार लेडीज क्लब की ओर से संचालित टोडलर्स रुस्ट नर्सरी स्कूल के बच्चों से स्वेटर के लिए 1800 रुपये लेने के विरोध में शनिवार को अभिभावकों ने ताम्र प्रतिभा मंच पर बैठक की. इसमें सात बिंदुओं पर निर्णय लिया गया.
इसके बाद अभिभावकों ने बीइइओ बैधनाथ प्रधान को आवेदन सौंपा. इसमें कहा गया कि स्कूल में 1800 रुपये लेकर स्वेटर दिया जा रहा है. उक्त राशि अभिभावक देने में सक्षम नहीं हैं. बीते 19 अक्तूबर को अभिभावकों ने निर्णय लिया कि स्वेटर का रंग (नमूना) स्कूल दे.
उक्त नमूने के आधार पर अभिभावक अपने-अपने बच्चों के लिए स्वेटर बाजार से खरीदेंगे. बीते तीन नवंबर को स्कूल की छुट्टी के बाद कुछ बच्चों को स्कूल में ताला लगा कर रखा गया.
इससे बच्चे डरे हुए हैं. चार नवंबर को अभिभावक की ओर से 1800 रुपये जमा नहीं करने पर कुछ बच्चों को स्कूल में प्रवेश होने नहीं करने दिया गया. बीइइओ से इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की. आवेदन में सुफल मुर्मू, एस महंती समेत कई अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं.