मनोहरपुर में पूर्व तिथि से योगदान के लिए मांगे "500 और मुर्गा
मनोहरपुर : बरखास्तगी फरमान के बाद पारा शिक्षकों से पैसे लेकर पूर्व की तिथि में योगदान दिलाने का आरोप लगाते हुए हड़ताली पारा शिक्षकों ने बीइइओ दुधेश्वर पासवान, बीआरसी कर्मी रामराय कांडेयांग व अर्जुन केरकेट्टा की पिटाई कर दी. वहीं मनोहरपुर बीआरसी में भी तोड़-फोड़ की गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. घटना की जानकारी मिलने पर मनोहरपुर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
प्रकृति के साथ अटूट रिश्ता और लोक से जुड़ाव छठ को विशिष्ट बनाता है. इसकी पवित्रता एवं महिमा को बनाये रखने के लिए जरूरी है कि बाजार की शक्तियों एवं प्रवृत्तियों से इसे दूर और बचा कर रखा जाये. इस पर्व को इसके मूल रूप में हम जितना मनायें, उतना ही अच्छा है.
