पटमदा में नहीं खुली एटीएम

पटमदा. रुपये निकासी व जमा करने के लिए बैंकों में उमड़ी भीड़ बैंक में किसान को मिला नया दो हजार का नोट. पटमदा : पटमदा व बोड़ाम में शनिवार को भी एटीएम नहीं खुले. एटीएम के नहीं खुलने से किसान, व्यवसायी समेत आम लोगों को भी काफी परेशानी हुई. बैंकों में भी देर शाम तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 6:43 AM

पटमदा. रुपये निकासी व जमा करने के लिए बैंकों में उमड़ी भीड़

बैंक में किसान को मिला नया दो हजार का नोट.
पटमदा : पटमदा व बोड़ाम में शनिवार को भी एटीएम नहीं खुले. एटीएम के नहीं खुलने से किसान, व्यवसायी समेत आम लोगों को भी काफी परेशानी हुई. बैंकों में भी देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही. पटमदा के बैंकों में 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक जमा किये गये. जबकि बोड़ाम में दो करोड़ रुपये के आस-पास बैंकों में रुपये जमा लिये गये. पटमदा व बोड़ाम के बैंकों में शनिवार को पहली बार लोगों को दो हजार रुपये का नया नोट दिया गया.
पटमदा बैंक अॉफ इंडिया में बीडीअो सच्चिदानंद महतो, सीअो निवेदिता नियति, बैंक मेनेजर वरूण कुमार चौधरी की उपस्थिति में पवनपुर गांव के किसान हरेकृष्ण महतो को पुराने नोटों के बदले दो हजार रुपये का नया नोट दिया गया. इसके अलावा अन्य कर्इ लोगों को भी दो हजार रुपये के नये नोट दिये गये. देर शाम तक बेंकों में लोगों की लंबी कतार लगी रही.

Next Article

Exit mobile version