झारखंड में 12 जगहों पर संस्थान का उदघाटन होने जा रहा है.

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केंद्र का उदघाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिप परिषद की अध्यक्ष बुलूरानी सिंह, उपायुक्त अमित कुमार और एसडीओ सुशांत गौरव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर आयोजित समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 6:44 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केंद्र का उदघाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिप परिषद की अध्यक्ष बुलूरानी सिंह, उपायुक्त अमित कुमार और एसडीओ सुशांत गौरव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

मौके पर आयोजित समारोह में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में एक नया आयाम देने जा रहे हैं. झारखंड में 12 जगहों पर संस्थान का उदघाटन होने जा रहा है. उक्त संस्थान में गांव के युवा प्रशिक्षित होकर अपना हुनर दिखायेंगे. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि समाज के हर वर्ग के लोगों को संस्थान से जोड़ा जाये. ताकि कम पढ़े-लिखे लोग अपना हुनर दिखा पाये. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में जूट मिल लगने वाला है. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात हुई है. यहां जूट मिल लग जाने से 1000 बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
पलायन रोकने पर हो पहल: विधायक
इस अवसर पर विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बहुपेक्षित संस्थान का शुभारंभ होना बहरागोड़ा के लिए गर्व की बात है. कई दशकों से युवाओं में औद्योगिक प्रशिक्षण में रूचि बढ़ी है. प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए हमें पहल करनी चाहिए. ताकि पलायन रोका जा सके. उन्होंने कहा कि वे सरकार से बहरागोड़ा को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने की मांग करेंगे.
द्वीप प्रज्जवलित कर उदघाटन करते सांसद व उपस्थित अन्य गणमान्य.
प्रशिक्षण केंद्र खुलने से राज्य में है हर्ष का माहौल
समारोह में उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन होने से राज्य में हर्ष का माहौल है. यहां के स्थानीय युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनेंगे. प्रशिक्षण केंद्र चालू होने से यहां के युवा लाभान्वित होंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि बहरागोड़ा के विकास कार्य में बाधा नहीं आये. मैं जिला प्रशासन के नाते तत्पर रहूंगा. उन्होंने कहा कि यहां के विधायक तेज तर्रार हैं. जन समस्याओं के प्रति गंभीर हैं. समारोह का संचालन मनोज गिरी और धन्यवाद ज्ञापन आ जी राम ने दिया. इस अवसर पर बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, सीओ अभय कुमार झा, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, एलिश मांडी, मुखिया पानसरी हांसदा, प्रभारी प्राचार्य दीन दलाय, सुमन कल्याण मंडल, गौरी शंकर महतो, निर्मल दुबे, ललित मांडी, आदित्य प्रधान, असीत मिश्रा, चुनु माहली, बाप्तु साव, खितिश मुंडा, गुरू चरण मांडी, अरूण बारिक समेत अन्य उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया.

Next Article

Exit mobile version