तीसरे दिन भी लगी लंबी कतार
धालभूमगढ़ : शनिवार को धालभूमगढ़ के एटीएम नहीं खुले. करेंसी नोट बदलने के लिए बैंक शाखाओं में लंबी लाइन देखी गयी. बीओआइ धालभूमगढ़ शाखा की लाइन में खड़ी कोमा मार्डी स्टेशन रोड सड़क पर लाइन में खड़ी थी. उसने बताया कि 11 नवंबर को भी रुपये बदलने आयी थी, लेकिन नहीं बदल पायी. इसलिए शनिवार […]
धालभूमगढ़ : शनिवार को धालभूमगढ़ के एटीएम नहीं खुले. करेंसी नोट बदलने के लिए बैंक शाखाओं में लंबी लाइन देखी गयी. बीओआइ धालभूमगढ़ शाखा की लाइन में खड़ी कोमा मार्डी स्टेशन रोड सड़क पर लाइन में खड़ी थी. उसने बताया कि 11 नवंबर को भी रुपये बदलने आयी थी, लेकिन नहीं बदल पायी. इसलिए शनिवार को भी लाइन में लगी हूं. लक्ष्मी हांसदा, बासंती मुर्मू, कल्पना पाल, सुमित्रा मंडल भी लाइन में सड़क पर खड़ी थी. महिलाओं ने बताया कि घर की चौखट पार करने से रुपयों की जरूरत है. खुदरा के अभाव में घरेलू उपयोगी सामग्रियों नहीं खरीद पा रही हैं.