मुसाबनी गर्भवती मीनी सबर मलेरिया से पीड़ित
मुसाबनी : शनिवार को नेतरा की गर्भवती मीनी सबर (25) को सहिया सलमा मुर्मू इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. मीनी सबर पांच माह की गर्भवती है और पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित है. रक्त जांच में मीनी सबर का मलेरिया पॉजिटीव पाया गया. उसे रक्त की कमी है. डॉ कुमारी […]
मुसाबनी : शनिवार को नेतरा की गर्भवती मीनी सबर (25) को सहिया सलमा मुर्मू इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. मीनी सबर पांच माह की गर्भवती है और पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित है. रक्त जांच में मीनी सबर का मलेरिया पॉजिटीव पाया गया. उसे रक्त की कमी है. डॉ कुमारी रेखा ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पीएचसी में इलाज के लिए भरती किया गया. मीनी सबर का पति बुधु सबर जंगल से सूखी लकड़ी लाकर बाजार में बेचते हैं. इसके बाद परिवार का भरण पोषण होता है. सहिया सलमा मुर्मू ने बीमार मीनी सबर को टेंपो पर लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी.