निर्माण में मिट्टी का हो रहा है उपयोग

चाकुलिया: घटिया सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध,कहा संवेदक पर कम मजदूरी देने का आरोप फिलिंग भी प्राक्कलन के मुताबिक नहीं हो रहा है चाकुलिया : चाकुलिया की बिरदह पंचायत के मुख्य सड़क एलओ 37 से कुलडीहा गांव तक वित्त पोषित योजना के तहत 80.14 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 5:08 AM

चाकुलिया: घटिया सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध,कहा

संवेदक पर कम मजदूरी देने का आरोप
फिलिंग भी प्राक्कलन के मुताबिक नहीं हो रहा है
चाकुलिया : चाकुलिया की बिरदह पंचायत के मुख्य सड़क एलओ 37 से कुलडीहा गांव तक वित्त पोषित योजना के तहत 80.14 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण आरएस इंजीनियरिंग ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है. संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. रविवार को ग्रामीणों ने मुखिया विश्वनाथ हांसदा और भाजपा नेता पार्थो महतो के नेतृत्व में इसका का विरोध किया.
ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा गांव में पीसीसी ढलाई के लिए प्राक्कलन के मुताबिक पत्थर की फिलिंग नहीं की जा रही है. संवेदक पर मजदूरों को भी कम मजदूरी देने का भी आरोप लगाया. मजदूर राधारानी पातर, रंगवती कर्मकार, तरू पातर, चुनकी महतो, धुनी महतो, लखी महतो, तुलसी पातर आदि ने बताया कि संवेदक उन्हें 150 रुपये
मजदूरी देता है. ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक कार्य में गुणवत्ता लाये और मजदूरी को उचित मजदूरी दें. अन्यथा ग्रामीण संवेदक के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे. मौके पर तारक महतो, गोराधर महतो, अरूण महतो, मिथुन महतो, दीपक महतो, होपना हांसदा, चित्त महतो, लुला महतो आदि उपस्थित थे. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में वनभूमि की मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. एक ओर सरकार जंगल बचाओ अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी काम में संवेदक वन भूमि की मिट्टी का प्रयोग कर रहा है. सड़क के किनारे वन विभाग द्वारा लाखों खर्च कर राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पौधे लगाये गये थे. उक्त पौधों के पास से मिट्टी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version