घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र की बनकाटी पंचायत के पुराना बनकाटी गांव निवासी तीन मजदूरों की तमिलनाडु के काठपानी में हुए एक हादसे में मौत हो गयी. मजदूरों के परिजनों के पास उनके शव लाने जाने के लिए भी पैसे नहीं हैं. इससे परिजनों के सामने परेशानी पैदा हो गयी है. गांव के भुसू टुडू (45),
बुधु टुडू (35) और भीम सेन मुर्मू (25) की मौत बोरिंग वाहन की चपेट में आने से होने की सूचना परिजनों को मिली है. भुसू टुडू के भाई रामदास टुडू ने बताया कि भुसू का एक पुत्र है, जो गांव से बाहर रहता है. मृतक बुधु टुडू की पत्नी निशो काफी परेशान है. बुधु टुडू का एक पुत्र है. दूसरी ओर, मृतक भीम सेन मुर्मू की पत्नी गांव में नहीं है.

