प्रबंधक से बैंककर्मी की शिकायत ग्राहकों से कर रहे हैं दुर्व्यवहार

शाखा प्रबंधक से बात करते विधायक. चाकुलिया : ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की चाकुलिया शाखा के प्रबंधक हरिवंश नारायण से मुलाकात की. उन्होंने ग्राहकों की समस्याओं पर चर्चा की. विधायक ने शाखा प्रबंधक से बैंक में कैश के लेन देन से संबंधित मामलों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 6:47 AM

शाखा प्रबंधक से बात करते विधायक.

चाकुलिया : ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की चाकुलिया शाखा के प्रबंधक हरिवंश नारायण से मुलाकात की. उन्होंने ग्राहकों की समस्याओं पर चर्चा की. विधायक ने शाखा प्रबंधक से बैंक में कैश के लेन देन से संबंधित मामलों पर चर्चा की. विधायक ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों से शिकायत मिली है कि बैंक से उन्हें कैश नहीं मिल रहा है. घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद 500 से 1000 रुपये मिल रहे हैं.
बैंक कर्मी ग्राहकों से गलत व्यवहार करते हैं. इस पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त कैश उपलब्ध नहीं है. इससे ग्राहकों को 500 से 1000 रुपये दिये जा रहे हैं. अगर बैंक कर्मी ग्राहकों के साथ किसी प्रकार गलत व्यवहार कर रहे हैं, तो इसकी शिकायत उनसे करें. वे कार्रवाई करेंगे. विधायक ने बैंक से उपायुक्त अमित कुमार से दूरभाष पर बात कर बैंक को पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, गोपन पहिराही, साहेब राम मांडी, मो इंजमाम, मो अनवर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version