सरकारी शिक्षकों में क्षेत्र को शिक्षित करने की क्षमता : बीडीओ

चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय प्रांगण स्थित महावीर व्यायामशाला में गुरुवार को शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह महा सम्मेलन आयोजित किया. इसकी अध्यक्षता बीइइओ रामनारायण साह ने की. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि बीडीओ गिरजा शंकर महतो, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 6:28 AM

चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय प्रांगण स्थित महावीर व्यायामशाला में गुरुवार को शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह महा सम्मेलन आयोजित किया. इसकी अध्यक्षता बीइइओ रामनारायण साह ने की. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि बीडीओ गिरजा शंकर महतो,

विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, उप प्रमुख रंजीत गोप आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया. बीडीओ श्री महतो ने कहा कि शिक्षा के विकास में सभी रुचि लें. शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग है. जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे, हम अधूरे रहेंगे. शिक्षा के बिना क्षेत्र का विकास भी नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों में क्षेत्र को शिक्षित बनाने की क्षमता है, जरूरत है इच्छा शक्ति की. शिक्षा के विकास में शिक्षक के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधि, एसएमसी के सदस्य और अभिभावकों की अहम भूमिका है.

मौके पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो ने कहा कि सरकार शिक्षा के विकास के लिए प्रयासरत है. हर विद्यालय में फंड उपलब्ध करायी जा रही है. इसके बावजूद शिक्षा में गुणात्मक विकास नहीं हो पा रहा है. शिविर को उप प्रमुख रंजीत गोप, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, पूर्व एसएमसी के अध्यक्ष रवींद्र नाथ मिश्रा, पंसस राजीव महापात्रा, मनींद्र नाथ पालित आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मुखिया दाखिन किस्कू, विश्वनाथ किस्कू, हिरामुनी मुर्मू, कुंती मांडी, अंजली सिंह मुंडा, पंसस दुलारी हेंब्रम, ज्योति रानी गोस्वामी, शिक्षक सुबोध पोलाई, शिव शंकर पोलाई, बंकीम परिहारी, केएनजे उच्च विद्यालय के एचएम जयनारायण यादव, मनोहर लाल प्लस टू के एचएम दिनेश कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष शतदल महतो, मो अफजल, बीआरपी प्रणव बेरा समेत अन्य उपस्थित थे. मंच का संचालन सुभाष राणा ने किया.

Next Article

Exit mobile version