सरकारी शिक्षकों में क्षेत्र को शिक्षित करने की क्षमता : बीडीओ
चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय प्रांगण स्थित महावीर व्यायामशाला में गुरुवार को शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह महा सम्मेलन आयोजित किया. इसकी अध्यक्षता बीइइओ रामनारायण साह ने की. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि बीडीओ गिरजा शंकर महतो, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, उप […]
चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय प्रांगण स्थित महावीर व्यायामशाला में गुरुवार को शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह महा सम्मेलन आयोजित किया. इसकी अध्यक्षता बीइइओ रामनारायण साह ने की. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि बीडीओ गिरजा शंकर महतो,
विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, उप प्रमुख रंजीत गोप आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया. बीडीओ श्री महतो ने कहा कि शिक्षा के विकास में सभी रुचि लें. शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग है. जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे, हम अधूरे रहेंगे. शिक्षा के बिना क्षेत्र का विकास भी नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों में क्षेत्र को शिक्षित बनाने की क्षमता है, जरूरत है इच्छा शक्ति की. शिक्षा के विकास में शिक्षक के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधि, एसएमसी के सदस्य और अभिभावकों की अहम भूमिका है.