घाटशिला के हुलूंग बैंक ऑफ बड़ौदा में स्थिति सामान्य

घाटशिला : नोटबंदी के 10वें दिन घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत के हुलूंग चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में स्थिति सामान्य देखी गयी. बैंक प्रबंधक ने कहा कि अभी स्थिति सामान्य है. बैंक की शाखा में पर्याप्त नकद नहीं होने के कारण ग्रामीणों को एक हजार रुपये का सिक्का भी दिया गया. हुलूंग बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 4:06 AM

घाटशिला : नोटबंदी के 10वें दिन घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत के हुलूंग चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में स्थिति सामान्य देखी गयी. बैंक प्रबंधक ने कहा कि अभी स्थिति सामान्य है. बैंक की शाखा में पर्याप्त नकद नहीं होने के कारण ग्रामीणों को एक हजार रुपये का सिक्का भी दिया गया. हुलूंग बैंक ऑफ बड़ौदा में पूर्व की अपेक्षा ग्रामीणों की भीड़ कम थी. बैंक से राशि निकासी करने वालों ने बताया कि 100, 20 और 5 रुपये के नोट का भुगतान हो रहा है. अभी राशि नहीं होने से खुदरा का भुगतान किया जा रहा है.

वरीय नागरिकों ने नोट बदले :
शनिवार को घाटशिला के विभिन्न बैंकों की शाखाओं में वरीय नागरिकों की भीड़ थी. पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार पातर ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार बैंक की शाखा में वरीय नागरिकों को प्राथमिकता दी जा रही है. पीएनबी शाखा में भीड़ नहीं थी. वहीं यूनाइटेड बैंक की एटीएम में लोग लाइन लगा कर राशि की निकासी कर रहे थे. एसबीआइ की एटीएम के पास लोगों की भीड़ जुटी थी. इधर, एसबीआइ मऊभंडार शाखा के शाखा प्रबंधक एसएन कुमार ने बताया कि बालाजी इंटर प्राइजेज को दी गयी मिनी एटीएम अभी चालू नहीं हुई है. उक्त एटीएम का खाता ब्लॉक है. खाता ओपन करने के लिए आवेदन दिया गया है. एटीएम चालू करने में अभी समय लगेगा.

Next Article

Exit mobile version