पटमदा : पटमदा में कांकीडीह ग्राम सभा की बैठक बुधवार को ग्राम प्रधान नकुल बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कांकीडीह हाट बाजार में हड़िया शराब बेचने व विभिन्न गांवों में महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ ग्राम सभा द्वारा कार्रवार्इ किये जाने व पुलिस को सौंपे जाने पर सहमति बनी. ग्राम सभा द्वारा कांकीडीह मौजा अंतर्गत टोला हाड़ियाडीह, काटिन लाल डूंगरी, सप्ताहिक बाजार में किसी भी रूप से शराब बेचना संपूर्ण रूप से मना करने की बात कही गयी.
निर्णय का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवार्इ का ऐलान किया गया. इस मौके पर चितरंजन मुर्मू, हरिहर टुडू, महेश समेत विभिन्न गांव व महिला समूह के लोग शामिल थे. ग्राम सभा द्वारा विभिन्न टोला में शराब व हड़िया बनाने वालों की सूची व ग्राम सभा द्वारा पारित की गयी नियम कानून से संबंधित परचा भी चौक चौराहों पर साटे गये. मालूम हो कि इससे पूर्व कुमीर पंचायत की विभिन्न महिला समूहों ने मुखिया के नेतृत्व में नशा बंदी अभियान चला कर नशा मुक्त गांव निर्माण का ऐलान किया था.