संशोधन के खिलाफ पुतला दहन
सीएनटी-एसपीटी एक्ट. हाड़तोपा नरवा कॉलोनी में झामुमो ने किया प्रदर्शन... पुतले के साथ निकाली गयी रैली नरवा : सीएनटी, एसपीटी एक्ट में सरकार द्वारा किये जाने वाले संशोधन के खिलाफ हाड़तोपा नरवा कॉलोनी गेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए झामुमो पोटका प्रखंड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास और पोटका विधायक मेनका सरदार का पुतला […]
सीएनटी-एसपीटी एक्ट. हाड़तोपा नरवा कॉलोनी में झामुमो ने किया प्रदर्शन
पुतले के साथ निकाली गयी रैली
नरवा : सीएनटी, एसपीटी एक्ट में सरकार द्वारा किये जाने वाले संशोधन के खिलाफ हाड़तोपा नरवा कॉलोनी गेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए झामुमो पोटका प्रखंड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास और पोटका विधायक मेनका सरदार का पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व हाड़तोपा गांव में पुतले के साथ रैली भी निकाली गयी. मौके पर झायुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य संजीव सरदार ने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाही का कहीं स्थान नहीं है. विरोध पक्ष की आवाज को नहीं सुनना या इस पर विचार नहीं करना लोकतंत्र के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आदिवासी और मूलवासियों की सीएनटी और एसपीटी एक्ट आत्मा है. राज्य की भाजपा सरकार आदिवाासियों और मूलवासियों की आत्मा पर प्रहार कर रही है.
इस अवसर पर जोहन दास बास्के, हीरामनी मुर्मू, डॉ आर सोरेन, सुधीर सोरेन, गणेश सरदार, राम कमल सिंह, भुगलू टुडू, विद्या सागर दास, बापी नमाता, बुधराय टुडू, जीतराय मुर्मू, शिव चरण टुड़ू, दोरो टुडू, मंगल मुर्मू, लोथरो टुडू, पिनाकी नायक, रमेश सोरेन, निरोध हांसदा, विमल दास आदि शामिल थे.
