जलापूर्ति योजना के लिए भूमि का निरीक्षण
ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर स्थायी समिति बनायी हाटगम्हरिया : जयपुर ग्राम पंचायत के कुइड़ा मौजा में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर बुधवार को ग्रामीण मुंडा यदुनाथ बिरूवा की अध्यक्षता व क्षेत्रीय मुखिया खुशबू हेम्ब्रम की उपस्थिति में ग्रामसभा हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ग्रामसभा का पुनर्गठन कर स्थायी […]
ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर स्थायी समिति बनायी
हाटगम्हरिया : जयपुर ग्राम पंचायत के कुइड़ा मौजा में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर बुधवार को ग्रामीण मुंडा यदुनाथ बिरूवा की अध्यक्षता व क्षेत्रीय मुखिया खुशबू हेम्ब्रम की उपस्थिति में ग्रामसभा हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ग्रामसभा का पुनर्गठन कर स्थायी समिति बनायी गयी. ग्रामीण जलापूर्ति योजना से संबंधित विशेष बिंदुओं चर्चा की गयी. जलमीनार का निर्माण के लिए मौजा-कुईड़ा की प्रस्तावित सरकारी भूखंड का निरीक्षण किया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने कहा ग्रामीण सरकारी योजनाओं की निगरानी रखें.
वहीं जयपुर ग्रामपंचायत भवन में मुखिया खुशबू हेम्ब्रम की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं का संचालन से संबंधित पंचायत सेवक, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य व पंचायत स्वयं सेवक के संग बैठक की गयी. सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवकों और मेटों को मनरेगा योजनाएं शुरू करने का निर्देश दिया गया. मौके पर पंचायत सेवक सोनाराम सिंकु, युवा महासभा सदर अनुमंडल अध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, उपमुखिया श्रीमति एलिजावेथ गागराई, कमला बिरूवा, हरिचरण बिरूवा, सुनील बिरूवा, उदय चातोम्बा, शीला कुमारी गोप, सिमल बिरूवा, चिंतामणि गोप, सोमवारी पुरती आदि उपस्थित थे.