डुमरिया : डुमरिया के रांगामाटिया पुलिस पिकेट में मलेरिया का कहर जारी है. पिकेट के जवान लगातार मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं. रविवार को जवान सुरेश माहली (28) को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जवान ने बताया कि उसे विगत चार दिन से बुखार है. सीएचसी के डॉ विनय तिवारी ने जवान का इलाज किया. उसे स्लाइन चढ़ाया गया. जवान ने बताया कि उसे पहले भी मलेरिया हुआ था. उसने बताया कि पिकेट के एक जवान अनिल कुमार महतो को ब्रेन मलेरिया हो गया है.
उसे विगत 26 नवंबर को इलाज के लिए यहां लाया गया था. जवान ने बताया कि पिकेट में मलेरिया के रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. इससे बार-बार जवान मलेरिया से पीड़ित हो रहे हैं. डॉ विनय कुमार तिवारी ने बताया कि विगत 26 नवंबर को सीएचसी में 25 लोगों की खून जांच की गयी. उनमें 18 लोग मलेरिया का लक्षण मिला. उन्होंने कहा कि अभी मलेरिया का सीजन नहीं है. प्रतिदिन सीएचसी में मलेरिया का केस आ रहा है. यह चिंता का विषय है.