चाकुलिया : बाइक के धक्के से वृद्धा जख्मी

चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के दिघी गांव के समीप मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह बाइक (जेएच 05टी-3861) के धक्के से नीमडीहा गांव की वृद्धा रुकमनी मुर्मू गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ग्रामीणों ने वृद्धा को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. डॉ एससी महतो ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:59 AM

चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के दिघी गांव के समीप मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह बाइक (जेएच 05टी-3861) के धक्के से नीमडीहा गांव की वृद्धा रुकमनी मुर्मू गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ग्रामीणों ने वृद्धा को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. डॉ एससी महतो ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

डॉ महतो ने कहा कि वृद्धा के सिर पर गंभीर चोट लगी है. इस संबंध में बाइक चालक चौठिया गांव निवासी अमरजीत टुडू ने बताया कि वह अपने साथी सुखेंद्र नाथ टुडू के साथ बाइक से चाकुलिया आ रहे थे. सड़क पार कर रही वृद्धा अचानक बाइक की चपेट में आ गयी. वृद्धा नशे में थी. वह सड़क पर इधर-उधर चल रही थी. युवकों ने कहा कि वह अपनी बाइक दिघी में छोड़ वृद्धा के इलाज के लिए उसके साथ सीचएसी पहुंचे. आगे भी वृद्धा का उपचार का खर्च उठायेंगे. समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया था.

Next Article

Exit mobile version