विधायक ने शिक्षकों संग की बैठक

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी की अध्यक्षता में विकास फंड खर्च को लेकर बैठक हुई. इसमें 13 हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपस्थित थे. शिक्षकों ने विद्यालयों के फंड के बारे में विधायक को जानकारी दी. शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने सभी प्रधानाध्यापकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 4:54 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी की अध्यक्षता में विकास फंड खर्च को लेकर बैठक हुई. इसमें 13 हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपस्थित थे. शिक्षकों ने विद्यालयों के फंड के बारे में विधायक को जानकारी दी. शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने सभी प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद कर दिया है.

इससे उन्हें परेशानी हो रही है. सरकार ने सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यालय खुला रखने का निर्देश दिया है. विधायक ने कहा कि फंड का उपयोग सही जगह पर हो. जिन विद्यालय में पेयजल की समस्या है, वैसे विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाये. शिक्षक विद्यालय की सफाई पर विशेष ध्यान दें. अधूरा शौचालय का निर्माण जल्द पूरा करवायें. विद्यालयों में साइकिल स्टैंड का निर्माण करवाया जाये. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यालय चलाने की बात सुरक्षा की दृष्टि से कमजोर है. मैं इस विषय पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से बात कर समाधान करने का प्रयास करूंगा.

Next Article

Exit mobile version