विधवा भाभी के प्रेमी की हत्या चौका थाना क्षेत्र के गांव घाट दुलमी में दो देवरों ने की वारदात

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव घाट दुलमी में सोमवार की रात करीब 11 बजे दो भाइयों ने अपनी विधवा भाभी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना की जानकारी पर चौका पुलिस ने मंगलवार को गांव पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और हत्या के दोनों आरोपियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:08 AM

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव घाट दुलमी में सोमवार की रात करीब 11 बजे दो भाइयों ने अपनी विधवा भाभी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना की जानकारी पर चौका पुलिस ने मंगलवार को गांव पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

मंगलवार को चौका थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने संवाददाताओं को बताया कि प्रेम प्रसंग में खुदियाडीह निवासी सुशील कुमार बास्के (35) की हत्या घाट दुलमी गांव निवासी सगे भाई मोहन मांझी एवं करम मांझी ने धारदार हथियार से कर दी. दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है. उन्होंने कहा है कि सुशील कुमार बास्के का उसकी विधवा भाभी से अवैध संबंध था. इसलिए, सुशील कुमार बास्के की उन्होंने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
बाताया कि मोहन मांझी तीन भाई था. बड़े भाई की मौत हो चुकी है. बड़े भाई की मृत्यु के बाद मोहन की विधवा भाभी अपने मायके सिंगाती में रह रही थी. इसी बीच में पास के गांव खुदियाडीह निवासी सुशील कुमार बास्के से उसका प्रेम संबंध हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर मोहन के घरवाले विधवा बहू को अपने घर लेकर आ गये. यहां भी सुशील बास्के विधवा से मिलने पहुंच जाता था. सोमवार की रात जब सुशील बास्के विधवा से
विधवा भाभी के प्रेमी…
मिलने आया, तो देवर मोहन मांझी एवं करम मांझी ने धारदार कुल्हाड़ी से उसे काट डाला. इस दौरान चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे.
खुदियाडीह निवासी सुशील बास्के घाट दुलमी निवासी विधवा महिला से करता था प्रेम
सोमवार की रात वह घाट दुलमी में महिला से मिलने पहुंचा, तो देवरों ने उसे कुल्हाड़ी से काट डाला

Next Article

Exit mobile version