होल्डिंग टैक्स के विरोध में झाविमो ने किया प्रदर्शन
विरोध करते समीर महंती व अन्य चाकुलिया : चाकुलिया झाविमो प्रखंड कमेटी ने बुधवार को समीर महंती के नेतृत्व में नगर पंचायत की ओर से लागू होल्डिंग टैक्स का विरोध किया. झाविमो कार्यकर्ता नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे. होल्डिंग टैक्स के विरोध में जमकर नारेबाजी की. मौके पर श्री महंती ने कहा कि चाकुलिया नपं क्षेत्र […]
विरोध करते समीर महंती व अन्य
चाकुलिया : चाकुलिया झाविमो प्रखंड कमेटी ने बुधवार को समीर महंती के नेतृत्व में नगर पंचायत की ओर से लागू होल्डिंग टैक्स का विरोध किया. झाविमो कार्यकर्ता नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे. होल्डिंग टैक्स के विरोध में जमकर नारेबाजी की. मौके पर श्री महंती ने कहा कि चाकुलिया नपं क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर विभाग टैक्स पर प्रक्रिया बंद नहीं की गयी, तो झाविमो उग्र आंदोलन करेगा. एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी गणेश महतो को ज्ञापन सौंपा. श्री महतो ने आश्वस्त किया. इस अवसर पर पार्षद मो गुलाब, संजय घोष, धनंजय करूणामय, मो पप्पु, मोहन माइती, राणा मल्लिक, चंदन दास, टिल्लू पसारी, चंद्रमोहन मांडी, सुनील हांसदा उपस्थित थे.
होल्डिंग टैक्स का होगा विरोध : मल्लिक. चाकुलिया झामुमो नगर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मल्लिक ने कहा कि होल्डिंग टैक्स का झामुमो विरोध करता है. नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी पहले नगर पंचायत का विकास करे. इसके बाद टैक्स की वसूली करे.