सेना की स्पेशल ट्रेन की बोगी बेपटरी
चाकुलिया : चाकुलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से खुलते ही सेना के जवानों की स्पेशल ट्रेन की एक बोगी के चार चक्के पटरी से उतर गये. बताया जाता हा कि जमशेदपुर की ओर जाने के लिए ट्रेन खुली थी. इसी दौरान बोगी संख्या आर42018 के चार चक्के पोल संख्या 1031 के पास बेपटरी हो […]
चाकुलिया : चाकुलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से खुलते ही सेना के जवानों की स्पेशल ट्रेन की एक बोगी के चार चक्के पटरी से उतर गये. बताया जाता हा कि जमशेदपुर की ओर जाने के लिए ट्रेन खुली थी. इसी दौरान बोगी संख्या आर42018 के चार चक्के पोल संख्या 1031 के पास बेपटरी हो गये. घटना के तुरंत बाद चालक ने ट्रेन रोक दी. इसकी सूचना तत्काल रेल अधिकारियों को दी गयी. करीब एक घंटा बाद रेलवे की वीवीएम वैन (रिलीफ वैन) पहुंची.इसके बाद पटरी से उतरी बोगी को पटरी पर लाया गया. दोपहर 3.20 बजे चाकुलिया से स्पेशल ट्रेन जमशेदपुर की ओर रवाना हो गयी.
बताया जाता है कि अप इस्पात एक्सप्रेस का समय होने के कारण सेना की स्पेशल ट्रेन को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया गया था. इस्पात एक्सप्रेस के जाने के कुछ देर बाद यह ट्रेन खुली. ट्रेन के खुलते ही चार चक्के पटरी से उतर गये. इस ट्रेन सेना के वाहन समेत अन्य सामान लदे थे. कई सैनिक भी ट्रेन पर सवार थे.
चालक ने तत्काल रोकी ट्रेन
रिलीफ वैन आने के बाद पटरी पर लायी गयी बोगी
ट्रेन पर सेना का सामान व सेना के जवान सवार थे