महाल का बंद आज, तैयारी पूरी
मुसाबनी : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ मांझी परगन महाल दो दिसंबर को झारखंड बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने के लिए महाल ने गांव के ग्राम प्रधानों से संपर्क किया है. महाल के फागू लाल किस्कू के अनुसार बंद के लिए ग्रामीणों का सहयोग मिलेगा. इधर झामुमो युवा मोरचा के प्रखंड […]
मुसाबनी : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ मांझी परगन महाल दो दिसंबर को झारखंड बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने के लिए महाल ने गांव के ग्राम प्रधानों से संपर्क किया है. महाल के फागू लाल किस्कू के अनुसार बंद के लिए ग्रामीणों का सहयोग मिलेगा. इधर झामुमो युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष संजीवन पातर ने नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है.
बंदी को झामुमो का नैतिक समर्थन: झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुनील मुर्मू ने दो दिसंबर की बंदी का नैतिक समर्थन किया है. बंदी का समर्थन कई आदिवासी संगठन व पूर्वी सिंहभूम माझी परगना महाल कर रहा हैं.