शॉटपुट व 200 मी रेस में संगीता अव्वल
कोकपाड़ा उवि में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता धालभूमगढ़ : कोकपाड़ा उच्च विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. प्रभारी प्रधानाध्यापक सह जिला खेल प्रभारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि बेहतर खेल से आपका भविष्य संवर सकता है. रोजगार का अवसर मिल सकता है. लगन, मेहनत, ईमानदारी के साथ खेलकूद में भाग लें. खेल में पिछड़ने […]
कोकपाड़ा उवि में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
धालभूमगढ़ : कोकपाड़ा उच्च विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. प्रभारी प्रधानाध्यापक सह जिला खेल प्रभारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि बेहतर खेल से आपका भविष्य संवर सकता है. रोजगार का अवसर मिल सकता है. लगन, मेहनत, ईमानदारी के साथ खेलकूद में भाग लें. खेल में पिछड़ने पर दुखी होने की जरूरत नहीं है. पूरे आत्मविश्वास के साथ फिर से भाग लें. सफलता अवश्य मिलेगी. बच्चों के मेहनत से कोकपाड़ा उच्च विद्यालय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में वर्ष 2005 और 2007 का उपविजेता का स्थान प्राप्त किया है. खेल शिक्षक राम स्वरूप यादव की भूमिका महत्व रही.
बालिकाओं की लंबी कूद में प्रथम दिलीप मुंडा, द्वितीय संगीता मुर्मू, शॉट पुट और 200 मीटर की दौड़ में प्रथम संगीता मुर्मू, द्वितीय दुलारी हांसदा रहीं. बालकों के 100 मीटर दौड़ में प्रथम सूरज मुर्मू, द्वितीय राजीव दंडपात, शॉट पुट में प्रथम चांदराय सोरेन, द्वितीय मंगल हेंब्रम रहे. इसके साथ कई प्रतियोगिताएं हुईं. खेलकूद के आयोजन में प्रभारी प्रधानाध्यापक राम स्वरूप यादव, दिप्तीमान महतो, मो सदरूद्दीन, रवि गिरी ने अहम भूमिका अदा की.