मानिकपाड़ा ने प्रेमनगर को हराया मानिकपाड़ा ने प्रेमनगर को हराया

24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट कंपीटिशन, शुभोजीत व गांधी ने लिये 4-4 विकेट घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएडंएस के तत्वावधान में चल रही 24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मानिकपाड़ा टीम ने एमएमसीसी प्रेमनगर को 10 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 5:30 AM

24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट कंपीटिशन, शुभोजीत व गांधी ने लिये 4-4 विकेट

घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएडंएस के तत्वावधान में चल रही 24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मानिकपाड़ा टीम ने एमएमसीसी प्रेमनगर को 10 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. एकेपी की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. एमएमसीसी की टीम निर्धारित 10 ओवर नहीं खेल पायी. नौ ओवर में 35 रन बनाकर आउट हो गयी.
मानिकपाड़ा के गेंदबाज सुरजीत और गांधी की घातक गेंदबाजी के आगे एमएमसीसी की टीम ने घुटने टेक दिये. शुभजीत और गांधी ने 4-4 विकेट लिए. एमएमसीसी के संजीत को छोड़ कर कोई खिलाड़ी दहाई अंक पार नहीं कर पाया. जवाब में मानिकपाड़ा की टीम ने 3 ओवर में बिना विकेट खोये 36 रन बना कर मैच जीत लिया. गोडी 28 और राजकिशोर ने 6 रन बनाये. अंपायर सी सिन्हा, चंदन दास, स्कोरर्र संदीप भट्टाचार्य, उदघोषक एनएल पटेल और जेके उपाध्याय थे.

Next Article

Exit mobile version