ट्रेन की चपेट में आयी विवाहिता, दोनों पैर कटे

घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत कुतलुडीह और भादुडीह के बीच रेल लाइन पर शुक्रवार की सुबह चंदा करुवा (20) के दोनों पैर कट गया. उसे आइसीसी कारखाना के सुपरवाइजर रामचंद्र मुर्मू ने आइसीसी वर्कर्स अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल की एंबुलेंस से एमजीएम रेफर कर दिया गया. एमजीएम में चंदा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 8:57 AM
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत कुतलुडीह और भादुडीह के बीच रेल लाइन पर शुक्रवार की सुबह चंदा करुवा (20) के दोनों पैर कट गया. उसे आइसीसी कारखाना के सुपरवाइजर रामचंद्र मुर्मू ने आइसीसी वर्कर्स अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल की एंबुलेंस से एमजीएम रेफर कर दिया गया. एमजीएम में चंदा का इलाज चल रहा है. यहा चंदा ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर का काम करती है. शुक्रवार की सुबह वह घाटशिला के एक शादी घर में दुल्हन सजाने जा रही थी. रेल लाइन के पास उसके सिर में चक्कर आ गया. वह बेहोश हाे गयी. उसे होश आया, तो वह मऊभंडार अस्पताल में थी.
चंदा के पिता निरंजन करुवा ने बताया कि चंदा घर से नहीं निकलती है. उसे मिर्गी का दौरा पड़ता है. रेल लाइन में पांव फंसने से दोनों पांव का तलवा के नीचे से कट गया. पिता निरंजन करुवा ने कहा कि बेटी का एक पुत्र है. ऐसी स्थिति में उसका लालन-पालन कौन करेगा. चंदा के पति ने उसे छोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version