ग्रामीणों ने बतायी खामियां प्रशासन ने दिया आश्वासन
ज्योतिपहाड़ी. पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जन सुनवाई हुई बहरागोड़ा : गुहियापाल के ज्योतिपहाड़ी स्थित कायनाइट खनन स्थल को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए शनिवार को लोक जनसुनवाई हुई. मौके पर एडीएम सुबोध कुमार बतौर मुख्य अतिथि और प्रदूषण एवं जीएमडीसी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. यहां मुखिया सोमाय हांसदा, असित मिश्रा, ग्रामीण भूतनाथ उपाध्याय, समरेंदु उपाध्याय, […]
ज्योतिपहाड़ी. पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जन सुनवाई हुई
बहरागोड़ा : गुहियापाल के ज्योतिपहाड़ी स्थित कायनाइट खनन स्थल को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए शनिवार को लोक जनसुनवाई हुई. मौके पर एडीएम सुबोध कुमार बतौर मुख्य अतिथि और प्रदूषण एवं जीएमडीसी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. यहां मुखिया सोमाय हांसदा, असित मिश्रा, ग्रामीण भूतनाथ उपाध्याय, समरेंदु उपाध्याय, सामरा हांसदा, शिशिर बेरा, लंबोदर बेरा, रूद्र प्रताप बेरा आदि ने कहा कि खनन विभाग से सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जाता है.
वर्ष 1984 से 2013 तक खनन स्थल चला. इस दौरान ओवर लोड वाहन, विस्फोट और खनन के कारण जान-माल की काफी क्षति हुई. खनन स्थल से सटे आसनबनी गांव के लोग सिलकोसिस बीमारी से ग्रसित हुए. सभी ने कहा कि गांव के विकास के लिए 2 प्रतिशत राशि का खर्च नहीं किया गया. ओवर लोड वाहन के कारण सड़क जर्जर हो गयी. सड़क की मरम्मत नहीं हुई. लोगों ने कहा कि स्थानीयता के आधार पर चतुर्थ वर्ग व मजदूरों को नौकरी मिलनी चाहिए. विस्फोट के कारण कई घरों को क्षति पहुंची थी. उन्हें अब तक मुआवजा नहीं दिया गया. सभी ने कहा कि पहाड़ पर मंदिर का निर्माण हुआ है. खनन के दौरान मंदिर के सौंदर्यीकरण पर ध्यान दिया जाये.
मौके पर प्रदूषण विभाग के अधिकारी शिशिर कुमार ने कहा कि मंदिर के 45 फुट छोड़ कर खनन किया जायेगा. स्थानीयता के आधार पर ग्रामीणों को नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि विभाग में अभी नयी तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. इस बार हल्का विस्फोट किया जायेगा. इससे पत्थर नहीं उड़ेगा.
खनन स्थल के चारों ओर पौधे रोपित कर धूल को गांव की ओर जाने से रोका जायेगा. ग्रामीणों को ध्यान में रख कर खनन कार्य किया जायेगा. इस बार सामाजिक कार्य और गांव के विकास के लिए 2 प्रतिशत राशि खर्च की जायेगी. एडीएम ने कहा कि सबसे पहले सरकार और विभाग की ओर से सड़क की मरम्मत की जायेगी. लोड का जितना परमिट है, उतना ही लोड वाहन से ढोया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट चलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. खनन स्थल पर कार्यरत मजदूरों का बीमा करायी जायेगी. खनन स्थल पर मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, सुरेश पासवान, जीतेंद्र नाथ सिंह, एन के गोस्वामी, एसए खान, थाना प्रभारी विनोद सिंह, सीओ अभय कुमार झा समेत अन्य उपस्थित थे.
वर्ष 1984 से 2013 तक चला था खनन कार्य
लोक जन सुनवाई में उपस्थित लोग.