जब्त 20 लाख के पुराने नोट ले गया आयकर विभाग
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर पुलिस ने 20 नवंबर को कॉलेज मोड़ से 20 लाख रुपये के पुराने नोट ओड़िशा से बंगाल ले जाते समय जब्त किया गया था. इसे लेकर आयकर विभाग ने बंगाल के कोरोनेटर कंपनी के एजीएम देवव्रत व डायरेक्टर को जवाब तलब के लिए 29 नवंबर को आयकर विभाग के जमशेदपुर कार्यालय में […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर पुलिस ने 20 नवंबर को कॉलेज मोड़ से 20 लाख रुपये के पुराने नोट ओड़िशा से बंगाल ले जाते समय जब्त किया गया था. इसे लेकर आयकर विभाग ने बंगाल के कोरोनेटर कंपनी के एजीएम देवव्रत व डायरेक्टर को जवाब तलब के लिए 29 नवंबर को आयकर विभाग के जमशेदपुर कार्यालय में उपस्थित होने का सम्मन जारी किया था. इस मामले में शनिवार को आयकर विभाग के उप निदेशक विजय कुमार सहित एक अन्य अधिकारी जगन्नाथपुर थाना पहुंचे.
जब्त राशि जगन्नाथपुर स्टेट बैंक के जरिये आयकर विभाग के खाते में जमा कराने पहुंचे. तकनीकी बाधा के कारण राशि जमा नहीं हो सकी. इसके बाद में अधिकारी राशि अपने साथ जमशेदपुर ले गये.