खेलकूद से होता है बौद्धिक विकास : प्रमुख

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा स्टेडियम में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना से प्रखंड स्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता हुई. बीइइओ अर्जुन महतो की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रमुख शास्त्री हेंब्रम और जिप सदस्य ऐलिश मांडी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. प्रमुख ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है. खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 5:11 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा स्टेडियम में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना से प्रखंड स्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता हुई. बीइइओ अर्जुन महतो की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रमुख शास्त्री हेंब्रम और जिप सदस्य ऐलिश मांडी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. प्रमुख ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है. खेल से मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. ऐलिश मांडी, ललित मांडी, अर्जुन महतो ने संबोधित किया. समारोह का संचालन मनोज गिरी ने किया.

प्रतियोगिता में बच्चों के लिए 800, 200, 100 मीटर रेस, विज्ञान मेला, गणित मेला, चित्रांकन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, 50 मीटर बोरा दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर दिपांकर महापात्रा, विशंबर कुइला, रतना झा, आशीष कर, चिन्मय भोल, मनोरंजन राणा, तपन घोष, अनूप जेना, पार्थ कुइला आदि उपस्थित थे.
800 मीटर रेस के दौरान पांचवीं की छात्रा बेहोश
800 मीटर रेस में भाग ले रही उत्क्रमित मध्य विद्यालय की पांचवीं की छात्रा सोमवारी सोरेन बेहोश हो गयी. पारा शिक्षक पार्थ कुइला ने छात्रा को पानी नर्सिंग होम पहुंचाया. खबर लिखे जाने तक छात्रा का इलाज चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version