विस्थापित व स्थानीय लोगों को रोजगार में मिलेगी प्राथमिकता

विस्थापित व प्रबंधन के बीच हुई वार्ता जादूगोड़ा : विस्थापितों के विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ और यूसिल प्रबंधन की द्विपक्षीय वार्ता यूसिल परिसर कार्मिक कक्ष में प्रबंधक कार्मिक एस पांडा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. वार्ता में 21 दिसंबर 2013 को अंचल अधिकारी के तहत हुए समझौता के तहत यूसिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 6:06 AM

विस्थापित व प्रबंधन के बीच हुई वार्ता

जादूगोड़ा : विस्थापितों के विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ और यूसिल प्रबंधन की द्विपक्षीय वार्ता यूसिल परिसर कार्मिक कक्ष में प्रबंधक कार्मिक एस पांडा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. वार्ता में 21 दिसंबर 2013 को अंचल अधिकारी के तहत हुए समझौता के तहत यूसिल प्रबंधन ने नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. साथ ही दोनों पक्ष में समझौता हुआ कि विस्थापितों और स्थानीय लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार में प्राथमिकता दी जायेगी. वार्ता में यूसिल प्रबंधन की ओर से प्रबंधक कार्मिक एस पांडा, अपर प्रबंधक कार्मिक डी हांसदा, सहायक प्रबंधक कार्मिक महेश कुमार साहू और विस्थापितों की ओर से सिकोर बिरूली, एचपी महतो, दुर्गा महाली, जुगल सिंह सरदार, दिकु माझी, माधुरी कालिन्दी, पिथो माझी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version