जाहेरथान चहारदीवारी का शिलान्यास
जाहेरथानों की सुरक्षा के लिए की जायेगी घेराबंदी : मेनका सरदार पोटका : पोटका प्रखंड के हेंसड़ा पंचायत अंतर्गत कुलडीहा गांव में जाहेरथान चहारदीवारी का शिलान्यास बुधवार को पोटका विधायक मेनका सरदार ने किया. जाहेरथान की चहारदीवारी कल्याण विभाग की ओर से दस लाख रुपये की लागत से बनायी जायेगी. शिलान्यास के मौके पर विधायक […]
जाहेरथानों की सुरक्षा के लिए की जायेगी घेराबंदी : मेनका सरदार
पोटका : पोटका प्रखंड के हेंसड़ा पंचायत अंतर्गत कुलडीहा गांव में जाहेरथान चहारदीवारी का शिलान्यास बुधवार को पोटका विधायक मेनका सरदार ने किया. जाहेरथान की चहारदीवारी कल्याण विभाग की ओर से दस लाख रुपये की लागत से बनायी जायेगी. शिलान्यास के मौके पर विधायक मेनका सरदार ने कहा कि आदिवासियों के धार्मिक स्थल जाहेरथान को सुरक्षित करने के लिए चहारदीवारी कराया जायेगा. साथ ही अंदर में एक चापानल भी लगाया जायेगा. जिससे कि पूजा के समय लोगों को पेयजल के लिए दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. कल्याण विभाग की ओर से प्रखंड के कुछ जाहेरथान में चहारदीवारी का काम शुरू कराया गया है,
जबकि अनेक जाहेरथान के चहारदीवारी के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है, जिसे स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जायेगा. इस तरह से एक-एक कर सभी जाहेरथान का चहारदीवारी कराया जायेगा. इसी तरह से क्षेत्र के गलियों में पीसीसी सड़क, सिंचाई नाला, पुल-पुलिया, सामुदायिक विभाग भवन आदि का निर्माण भी कराया जायेगा. उन्होंने गांव के लोगों से विकास कार्य की निगरानी करने की अपील की. मौके पर आशु दास, ग्राम प्रधान दिकु टुडू, नायके दुलाराम टुडू, चांदराय टुडू, पाराव मुर्मू, सुकमोहन टुडू, कुश सोरेन, सुनाराम हांसदा, नारायण हेंब्रोम, चांदराय हेंब्रोम, गोपाल मुंडा, कुंवर मुंडा, छाकुराम टुडू आदि उपस्थित थे.