हमलावर संजय पर 19 हजार रुपये के गबन का आरोप
चाकुलिया : विगत आठ दिसंबर को पाथराघाटी प्राथमिक विद्यालय में घुसकर शिक्षिका वीथिका रूहीदास पर जानलेवा हमला का आरोपी संजय महतो बोराशाली प्राथमिक विद्यालय के स्कूल प्रबंध समिति का अध्यक्ष भी है. संजय महतो पर बच्चों के ड्रेस खरीदने के नाम पर 19 हजार रुपये गबन करने का आरोप है. उसने विगत 19 अक्तूबर को […]
चाकुलिया : विगत आठ दिसंबर को पाथराघाटी प्राथमिक विद्यालय में घुसकर शिक्षिका वीथिका रूहीदास पर जानलेवा हमला का आरोपी संजय महतो बोराशाली प्राथमिक विद्यालय के स्कूल प्रबंध समिति का अध्यक्ष भी है.
संजय महतो पर बच्चों के ड्रेस खरीदने के नाम पर 19 हजार रुपये गबन करने का आरोप है. उसने विगत 19 अक्तूबर को बच्चों के ड्रेस के लिए 19 हजार रुपये का उठाव किया था. वीथिका रूहीदास पूर्व में बोराशेाली प्रावि की पारा शिक्षिका थी. बीआरसी सूत्रों के मुताबिक संजय महतो ने ड्रेस खरीदने के नाम पर 19 हजार की निकासी कर ली थी. मगर ड्रेस की खरीदी नहीं की. कुछ दिनों से शिक्षिका से रुपयों की मांग कर रहा था