गड्ढे में डोभा निर्माण की आज बीडीओ करेंगे जांच
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बनकांटी पंचायत स्थित कांडीशोल गांव के बुकाडीह टोला में पांच फीट गड्ढे में मनरेगा से डोभा निर्माण मामले की विभागीय जांच होगी. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है. मामला प्रकाश में आने के बाद […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बनकांटी पंचायत स्थित कांडीशोल गांव के बुकाडीह टोला में पांच फीट गड्ढे में मनरेगा से डोभा निर्माण मामले की विभागीय जांच होगी. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है. मामला प्रकाश में आने के बाद बनकांटी पंचायत के मुखिया ठाकुर प्रसाद मार्डी ने कार्य स्थल पर जाकर जांच की. उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर पूरी जानकारी ली. मुखिया ने शुक्रवार को घाटशिला के बीडीओ संजय पांडेय को जानकारी दी. मुखिया ने बताया कि शनिवार को बीडीओ अभियंताओं के साथ कार्य स्थल पर जाकर मनरेगा से बन रहे डोभा की जांच करेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
जानकारी हो कि बुकाडीह गांव में दस फीट की दूरी पर दो जगहों पर पहले से 5-5 फीट के गड्ढे थे. उसी गड्ढे में अब मनरेगा के तहत डोभा का निर्माण किया जा रहा है. गड्ढे में डोभा निर्माण का ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध किया. इसकी शिकायत बीडीओ और मुखिया से की. कार्य स्थल पर बोर्ड और शेड नहीं होने से मनरेगा राशि का दुरुपयोग हो रहा है.