दलमा : राहुल व सचिन की तलाश में छापेमारी

पटमदा. 25 लाख के इनामी नक्सली राहुल पाल व राम प्रसाद मांडी उर्फ सचिन की तलाश में दलमा के बाटालुका, आमदापहाड़ी, सारी, अोपो जंगल में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. पटमदा थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों द्वारा गुरुवार व शुक्रवार को चलाये गये इस अभियान में हालांकि, पुलिस को कोर्इ विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 7:43 AM
पटमदा. 25 लाख के इनामी नक्सली राहुल पाल व राम प्रसाद मांडी उर्फ सचिन की तलाश में दलमा के बाटालुका, आमदापहाड़ी, सारी, अोपो जंगल में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. पटमदा थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों द्वारा गुरुवार व शुक्रवार को चलाये गये इस अभियान में हालांकि, पुलिस को कोर्इ विशेष सफलता नहीं मिल पायी है. अभियान के तहत पुलिस ने दिन में छापामारी व रात्रि में जंगल में एंबुश लगाया. पुलिस को उनके गुप्तचरों से सूचना मिली थी कि दलमा के तरार्इ क्षेत्रों में व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में आये दिन रात के वक्त नक्सलियों का आना-जाना लगा रहता है.

Next Article

Exit mobile version