आरोपी ने बताया बकाया नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
स्कूल में घुसकर शिक्षिका पर हमले का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने बताया बकाया नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम तीन माह से शिक्षिका उससे बात नहीं कर रही थी चाकुलिया : चाकुलिया थानांतर्गत बोराशोली निवासी शिक्षिका वीथिका रूहीदास पर गांव के संजय महतो ने पाथराघाटी प्राथमिक विद्यालय में बीते आठ दिसंबर को कटारी से हमला कर जख्मी कर दिया था. शिक्षिका के बयान […]
तीन माह से शिक्षिका उससे बात नहीं कर रही थी
चाकुलिया : चाकुलिया थानांतर्गत बोराशोली निवासी शिक्षिका वीथिका रूहीदास पर गांव के संजय महतो ने पाथराघाटी प्राथमिक विद्यालय में बीते आठ दिसंबर को कटारी से हमला कर जख्मी कर दिया था. शिक्षिका के बयान पर थाना में संजय महतो के खिलाफ हत्या का प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज है. सोमवार की शाम पुलिस ने आरोपी संजय महतो को बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस संजय महतो से इस संबंध में पूछताछ कर रही है.
संजय महतो ने बताया है कि वह बच्चों की ड्रेस खरीदने के लिए 19 हजार रुपये का उठाव किया था. इसमें से 14,700 रुपये उसने शिक्षिका वीथिका रूहीदास को दिये थे. बाकी पैसे 4,300 रुपये उसके पास है. वह बच्चों की ड्रेस धालभूमगढ़ की एक दुकान से उधारी ली थी. वह वीथिका से दिये पैसे की मांग करता था. शिक्षिका विगत तीन माह से उससे बात भी नहीं कर रही थी. इससे आक्रोशित होकर उसने शिक्षिका पर हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement