एसडीओ से धान क्रय केंद्र खोलने की मांग
घाटशिला : इंद्रा महिला स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड उपरबांधा की ललिता भकत ने अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उपरबांधा बीज ग्राम समिति के गोदाम को धान क्रय केंद्र बनाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा कि यहां धान क्रय केंद्र खोलने से मुसाबनी प्रखंड के उतरी इचड़ा लैंपस, फॉरेस्ट ब्लॉक लैंपस, बेनाशोल लैंपस, सुरदा लैंपस, […]
घाटशिला : इंद्रा महिला स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड उपरबांधा की ललिता भकत ने अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उपरबांधा बीज ग्राम समिति के गोदाम को धान क्रय केंद्र बनाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा कि यहां धान क्रय केंद्र खोलने से मुसाबनी प्रखंड के उतरी इचड़ा लैंपस, फॉरेस्ट ब्लॉक लैंपस, बेनाशोल लैंपस, सुरदा लैंपस, माटीगोड़ा लैंपस, मेढ़िया लैंपस के किसानों को धान बेचने में सहूलियत होगी. विधायक, उपायुक्त, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गयी है.