विकास कार्यों में जनभागीदारी जरूरी
पटमदा के धातकीडीह ग्रामीण मेला में बोले विधायक पटमदा : विकास कार्यों में जनता की भागीदारी जरूरी है. गांव में चलने वाली विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने में ग्रामीणों का ही सहयोग जरूरी है. सड़क, बिजली, सिंचाई सुविधा आदि मूलभूत समस्याअों को लेकर ग्रामीणों को आगे आने की जरूरत है. उक्त बातें विधायक […]
पटमदा के धातकीडीह ग्रामीण मेला में बोले विधायक
पटमदा : विकास कार्यों में जनता की भागीदारी जरूरी है. गांव में चलने वाली विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने में ग्रामीणों का ही सहयोग जरूरी है. सड़क, बिजली, सिंचाई सुविधा आदि मूलभूत समस्याअों को लेकर ग्रामीणों को आगे आने की जरूरत है. उक्त बातें विधायक रामचंद्र सहिस ने मंगलवार को पटमदा के धातकीडीह गांव में अगहन संक्रांति पर आयोजित ग्रामीण मेला को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण मेला के माध्यम से झारखंडी कला संस्कृति की रक्षा जरूरी है. मौके पर उनके साथ समाजसेवी सुधीर टुडू, श्याम कृष्ण महतो, मुखिया चंद्रशेखर टुडू, रामकृष्ण महतो, भास्कर महाली, श्रीमंत मिश्रा, मानिक महतो, माधव महतो, दीपंकर महतो आदि शामिल थे.