अनाथालय का स्थापना दिवस 22 को
घाटशिला : घाटशिला के लेदा स्थित कांठा सिंह अनाथालय का स्थापना दिवस 22 दिसंबर को आयोजित होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के समाजसेवी मोहन लाल अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, काड़ाडुबा पिकेट के एएन प्रसाद, नरिसंहगेढ़ के समाजसेवी फकीर अग्रवाल, बांकी की मुखिया शोभा रानी हांसदा, काड़ाडुबा की मुखिया माही हांसदा, […]
घाटशिला : घाटशिला के लेदा स्थित कांठा सिंह अनाथालय का स्थापना दिवस 22 दिसंबर को आयोजित होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के समाजसेवी मोहन लाल अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, काड़ाडुबा पिकेट के एएन प्रसाद, नरिसंहगेढ़ के समाजसेवी फकीर अग्रवाल, बांकी की मुखिया शोभा रानी हांसदा, काड़ाडुबा की मुखिया माही हांसदा, ग्राम प्रधान गमेश हांसदा उपस्थित होंगे. स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों का नामांकन होगा.