वीडियो कांफ्रेसिंग में बैठे मुखिया और पंसस. बीडीओ ने की बैठक
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने पंचायत सेवक और रोजगार सेवकों के साथ कैशलेस को लेकर बैठक की. इसमें बीडीओ ने कहा गांव-गांव जाकर जागरुकता अभियान चलायें. इस तकनीकि युग के बारे में लोगों को समझायें. बीडीओ ने सभी को यूपीआइ, यूएसएसडी, इ-वॉलेट, कार्ड्स, पीओएस और एइपीस के […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने पंचायत सेवक और रोजगार सेवकों के साथ कैशलेस को लेकर बैठक की. इसमें बीडीओ ने कहा गांव-गांव जाकर जागरुकता अभियान चलायें. इस तकनीकि युग के बारे में लोगों को समझायें. बीडीओ ने सभी को यूपीआइ, यूएसएसडी, इ-वॉलेट, कार्ड्स, पीओएस और एइपीस के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
मोबाइल से कैशलेस लेनदेन करें
डुमरिया के छमड़ाघुटू सीआरसी में मंगलवार को बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी ग्रामीण, व्यवसायी और प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को दी. उन्होंने कहा कि सामान्य मोबाइल से आप स्टार 99 हैस दबाकर कैशलेस ट्रांजेक्शन की ओर कदम बढ़ा सकते हैं. जसाइ मुर्मू, हाजाम हेंब्रम, संजय साव आदि उपस्थित थे.