मौके से ही विधायक ने उपायुक्त से की शिकायत
कदमडीहा चौक पर लगेगी निर्मल महतो की मूर्ति : कुणाल चाकुलिया : शहीद निर्मल महतो की जयंती पर रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो को याद किया. विधायक कुणाल षाड़ंगी संग कार्यकर्ता कुचियाशोली चौक पहुंचे. यहां स्थापित शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बिरदह पंचायत के कदमडीहा गांव […]
कदमडीहा चौक पर लगेगी निर्मल महतो की मूर्ति : कुणाल
चाकुलिया : शहीद निर्मल महतो की जयंती पर रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो को याद किया. विधायक कुणाल षाड़ंगी संग कार्यकर्ता कुचियाशोली चौक पहुंचे. यहां स्थापित शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बिरदह पंचायत के कदमडीहा गांव पहुंच कर निर्मल महतो की जयंती मनायी.
मौके पर विधायक श्री षाड़ंगी ने कहा कि कदमडीहा चौक पर जल्द शहीद निर्मल महतो की मूर्ति स्थापित होगी. मौके पर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, पंसस कल्पना माहली, साहेब राम मांडी, मनोरंजन महतो, गोपन परिहारी, मोहन सोरेन, मो इंजमाम, विकास महतो, सुकलाल सोरेन, जगदीश माहली, विश्वनाथ महतो, होपना मुर्मू, रमेश महतो आदि उपस्थित थे.