चाकुलिया व मुटुरखाम में धान क्रय केंद्र खुला

फीता काटते डीएम और सीओ. चाकुलिया : चाकुलिया के कृषि बाजार समिति प्रांगण में सोमवार को एनसीएमएल के डीएम ए सिकंदर और सीओ गणेश महतो ने फीता काट कर धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया. मौके पर डीएम ने कहा कि कोल्हान में धान क्रय के लिए पहला सेंटर चाकुलिया में खुला है. यह सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 6:12 AM

फीता काटते डीएम और सीओ.

चाकुलिया : चाकुलिया के कृषि बाजार समिति प्रांगण में सोमवार को एनसीएमएल के डीएम ए सिकंदर और सीओ गणेश महतो ने फीता काट कर धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया. मौके पर डीएम ने कहा कि कोल्हान में धान क्रय के लिए पहला सेंटर चाकुलिया में खुला है. यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. किसान पूर्ण कागजात के साथ केंद्र पहुंचें. केंद्र में उन्हीं किसानों से धान लिया जायेगा, जिनका पंजीयन हुआ हो.
एक दिन में एक किसान से 50 क्विंटल धान लिया जायेगा. शेष धान खरीदारी के लिए किसानों को एसएमएस भेज कर सूचित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि एनसीएमएल की ओर से 150 किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है. आगे भी किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. किसान आवेदन फॉर्म अपने मोबाइल नंबर के साथ अंचल कार्यालय में जमा करें. किसानों को प्रति क्विंटल 1470 रुपये का भुगतान पहले किया जायेगा. राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली बोनस राशि 130 रुपये आते ही किसानों के खाते में भेज दिया जायेगा.
इस अवसर पर सुशील शर्मा, एनसीएमएल के कुंदल दत्ता, मो हमजर खान आदि उपस्थित थे. वहीं मुटुरखाम लैंपस में भी धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया गया. वहां भी किसानों से धान की खरीदारी शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version