बच्चों को अनशन से उठा बीडीओ ले गयी कक्षा में

मुसाबनी : बीडीओ स्मृता कुमारी, एलक्ष्ओ सावित्री हांसदा ने अनशन स्थल पर बैठे केवी सुरदा के विद्यार्थियों को समझा-बूझा कर स्कूल में क्लास करने के लिए कक्षा में लेकर गयी. स्मृता कुमारी ने कहा कि सीबीएसइ के 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा होने वाला है. ऐसे में विद्यार्थियों को केवल अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 5:27 AM

मुसाबनी : बीडीओ स्मृता कुमारी, एलक्ष्ओ सावित्री हांसदा ने अनशन स्थल पर बैठे केवी सुरदा के विद्यार्थियों को समझा-बूझा कर स्कूल में क्लास करने के लिए कक्षा में लेकर गयी. स्मृता कुमारी ने कहा कि सीबीएसइ के 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा होने वाला है. ऐसे में विद्यार्थियों को केवल अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को समय पर अपनी कक्षा में उपस्थित होकर अपनी पढ़ाई लगन से करने की बात कही. स्कूल लेकर पहुंची बीडीओ ने विद्यार्थियों को अपने अपने कक्षाओं में भेजा. उन्होंने कहा कि अभिभावक स्कूल बंदी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं. वहां स्कूली बच्चों का रहना ठीक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version